पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा : कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 25 लोगों की मौत...150 से अधिक घायल
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा हुआ है। कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गई, जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 31 की हालत गंभीर बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Breaking news 😥 🇵🇰
— مارخورⓂ (@Markhor_ispr) August 6, 2023
20+ people died and over 50+ people were injured after 10 bogies of Rawalpindi-bound Hazara Exp derailed near Sahara Rail Station, located between Shahzadpur and Nawabshah.#TrainAccident #hazaraexpress#Pakistan #imrankhanPTI #PakistanArmy #NewsUpdate pic.twitter.com/uagtpTvacs
प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी।
#WATCH:- Another video of Train accident in Pakistan: At least 15 dead and 50 injured after 10 coaches of Rawalpindi-bound Hazara Express derails near Sahara Railway Station #Pakistan #Hazaraexpress #Accident #trainaccident #TRAIN#death pic.twitter.com/2tZz3HV7vs
— Aditya (@rjadi28) August 6, 2023
हादसे के बाद कराची की तरफ जाने वाली तमाम ट्रेन रोक दी गईं। अफसरों ने बताया कि इस हादसे से दोनों तरफ की लाइनें टूट गई हैं और इन्हें रीस्टोर करने में काफी वक्त लग सकता है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने नवाबशाह के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें : Earthquake in china : चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप, 21 लोग घायल...100 से अधिक इमारतें ढहीं