SA vs PAK : साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया, WTC फाइनल में बनाई जगह

SA vs PAK : साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया, WTC फाइनल में बनाई जगह

सेंचुरियन। कगिसो रबाडा (31), मार्को यानसन (16) की जूझारु और कप्तान तेम्बा बवूमा (40) तथा एडन मारक्रम (37) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया है। मुकाबले में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने खेल के चौथे दिन (29 दिसंबर) के दूसरे सत्र में हासिल कर लिया इसी के साथ टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।  

दक्षिण अफ्रीका ने कल के तीन विकेट पर 27 रन से आज आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद अब्बास ने एडन मारक्रम को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथी सफलता दिलाई।  मारक्रम ने 63 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (37) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड बेडिंघम ने कप्तान तेम्बा बवूमा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े। अब्बास ने बवूमा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बवूमा ने (14) रन बनाये। इसके बाद नसीम शाह ने काइल वेरेन (दो) को अपना शिकार बना लिया। आठवें विकेट के रूप में कॉर्बिन बॉश (शून्य) को मोहम्मद अब्बास ने आउट किया। एक समय जब दक्षिण अफ्रीका 116 रन पर आठ विकेट गिर गये तो ऐसा लगा रहा था। पाकिस्तान जल्द ही उसने ऑलआउट कर यह मुकाबला जीत लेगा। 

ऐसे समय में मार्को यानसन और कगिसो रबाड़ा की जोड़ी ने जूझारू पारी खेली और टीम के लिए तेजी के साथ रन बनाये। मार्को यानसन 24 गेंदों में (16) रन बनाकर और कगिसो रबाड़ा 26 गेंदों में (31) बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 39.3 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। एडन मारक्रम को उनकी 87 और 37 रनों की शानदार पारियों के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास ने 19.3 ओवर में 54 रन देकर छह विकेट लिये है। खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढे़ं : कोनेरू हंपी की दृढ़ता और प्रतिभा लाखों लोगों को प्रेरित करने वाली, पीएम मोदी ने विश्व रैपिड शतरंज विजेता बनने पर दी बधाई

 

ताजा समाचार

केजरीवाल के पत्र पर भाजपा का पटलवार, कहा- नववर्ष पर कपटपूर्ण राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का प्रण लें AAP प्रमुख
Meerut News: भूरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
Bareilly: निजी हाथों में सौंपे जाएंगे 20 ट्रेनों के ये काम, ठेकेदार AC कोच में नियुक्त करेगा एस्काॅर्टिंग स्टाफ
बहराइच: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलटी, युवती की मौत, पांच घायल
साल 2025 का पहला दिन: कानपुर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट में भीड़...लाेग Selfie लेकर बना रहे खास, देखें- मनमोहक PHOTOS
नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे Novak Djokovic, कोच एंडी मर्रे की मदद से हासिल करेंगे लक्ष्य