VIDEO : गांव में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं धर्मेंद्र, खाट पर बैठ सुखाई मेथी, बोले- पराठा बनेंगे

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता धर्मेन्द्र इन दिनों गांव में अपना क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में हैं। धर्मेन्द्र इन दिनों गांव में अपना क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं, जिसका एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है।
इस वीडियो में खाट पर बैठे धर्मेंद्र एकदम सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं उनके हाथ में एक कस्तूरी मेथी रखी हुई थाली दिख रही है। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों, आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीका…ए पूरी स्कून लाइफ।
pic.twitter.com/uQOEYuV5MD Friends. Best way to enjoy ……A Pur skoon Life ☘️☘️☘️☘️☘️🙏.
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 5, 2023
धर्मेन्द्र वीडियो में कहते हैं, हैलो दोस्तों... आप सोच रहे होंगे कि हमारा धर्मेंद्र कर क्या रहा है...यह सब क्या है... ये मेथी है दोस्तों तोड़कर सुखाया है इसको,अब इसको परांठे में डालकर पराठा बनेंगे, सब्जी बनेगी और मक्खन के साथ खाएंगे। गांव वालों की जिंदगी बसर कर रहा हूं। ये है मेरी चारपाई। अच्छा लग रहा है। जानें क्यों आपसे शेयर करने को दिल करता है ये सब चीजें..।
ये भी पढ़ें : फिल्म 'गदर 2' के लिए वीएफएक्स की जगह रियल एक्शन सीन फिल्माए गए : अनिल शर्मा