अभय सिंह हत्याकांड : छात्र की मां ने SP CBI को भेजा पत्र, लिखा - जल्द गिरफ्तार हों आरोपी
अमेठी, अमृत विचार। साढ़े पांच वर्ष पूर्व हुई जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के 11वीं के छात्र अभय सिंह की हत्या के मामले में मृतक छात्र की मां ने जांच एजेंसी सीबीआई के एसपी को पत्र भेजकर हत्यारों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
13 जनवरी 2018 की रात नवोदय विद्यालय गौरीगंज के छात्र अभय प्रताप सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस और सीबीसीआईडी हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी। वर्तमान में सीबीआई अभय हत्याकांड की विवेचना कर रही है। मृतक छात्र अभय की मां सरला सिंह ने एसपी सीबीआई लखनऊ को पत्र भेजकर कहा है कि 14 जनवरी 2018 से 25 जुलाई 2019 तक गौरीगंज पुलिस ने विवेचना की। इसके बाद 26 जुलाई 2019 से 24 नवंबर 2020 तक सीबीसीआईडी ने विवेचन किया। 25 नवंबर 2020 से 25 जुलाई 2021 तक विवेचना बंद रही। इसके बाद 26 जुलाई 2021 से हत्याकांड की विवेचना सीबीआई कर रही है। सरला सिंह ने एसपी सीबीआई से अभय के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मना रहे जश्न, कहा- अन्याय के खिलाफ बड़ी जीत