हल्द्वानी: बीकॉम, बीएससी में जनरल कैटेगरी के लिए निकली कटऑफ
आरक्षित श्रेणी में सभी को प्रवेश

बीए में 60.40 वाले विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर तीसरी कटऑफ लिस्ट डाल दी गई है। इसके अनुसार बीकॉम और बीएससी में प्रवेश के लिए जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए अंकों का प्रतिशत निर्धारित किया गया है। जबकि आरक्षित श्रेणी में सभी को प्रवेश दिया जाएगा। बीए में प्रवेश के लिए सभी वर्गों के लिए कटऑफ लिस्ट निकाली गई है।
महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 3120 सीटें निर्धारित हैं। आवश्यकता पड़ने पर सीटों से अधिक की संख्या में भी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद 14 जुलाई से महाविद्यालय में प्रवेश शुरू हुए। अबतक चली प्रक्रिया के अनुसार 2633 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। 14 अगस्त तक महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है।
बची सीटों के लिए कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को तीसरी कटऑफ जारी कर दी है। बीए में सभी वर्गों के लिए मेरिट निकली है। जबकि बीकॉम और बीएससी में जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए मेरिट निर्धारित है।
आरक्षित वर्ग के लिए मेरिट की बाध्यता नहीं रखी गई है। प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि तीसरी कटऑफ जारी कर महाविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि तीसरी कटऑफ में चयनित बच्चों को 8 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश सुबह 10 बजे से दिन में 1 बजे तक होंगे।
एमबीपीजी में प्रवेश की तीसरी कटऑफ जारी
कक्षा जनरल एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस
बीए 60.40 49 46.40 45.40 45.40
बीकॉम 37.20 ऑल ऑल ऑल ऑल
बीएससी पीसीएम 51.20 ऑल ऑल ऑल ऑल
बीएससी जेडबीसी 46.20 ऑल ऑल ऑल ऑल