हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज में शुरू हुई पहले सेमेस्टर की पढ़ाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला डिग्री कॉलेज में पहली अगस्त से सत्र 2023-24 की कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। महाविद्यालय में मंगलवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई हुई। बीए, बीएससी, बीकॉम की कक्षाओं में नए सत्र का शिक्षण कार्य हुआ। स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई को लेकर छात्राएं उत्साहित नजर आईं। इधर प्रवेश भी जारी हैं। स्नातक में आरक्षित 1087 सीटों के सापेक्ष 550 से अधिक छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है।
राजकीय महाविद्यालयों का सत्र संचालन जुलाई से शुरू होता है और जून में समाप्त हो जाता है। महिला डिग्री कॉलेज ने अन्य महाविद्यालयों के मुकाबले कक्षाओं का संचालन कराने में तत्परता दिखाई है। इधर कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में अब तक नए सत्र की कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
मंगलवार को महिला कॉलेज में पहली बार दाखिल होने के बाद पढ़ाई को लेकर छात्राएं उत्साहित दिखी। बीकॉम पहले सेमेस्टर की कक्षा में छात्राओं की खासा भीड़ रही। प्राध्यापकों ने भी छात्राओं को हर चीज बारीकी से बताई।
प्राचार्य डॉ. शशि पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में 1 अगस्त से सत्र 2023-24 की पढ़ाई शुरू हो गई है।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी की कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। महाविद्यालय में प्रवेश भी जारी हैं। 14 अगस्त तक प्रवेश भी दिए जाएंगे। देरी से प्रवेश लेने वाली छात्राओं के सिलेबस को कवर करेन के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी।