हरदोई: गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए खोदा गया गड्ढा बना चचेरे भाइयों की कब्रगाह, डूबने से हुई मौत

हरदोई: गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए खोदा गया गड्ढा बना चचेरे भाइयों की कब्रगाह, डूबने से हुई मौत

हरदोई। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए खोदी गई मिट्टी से हुआ गड्ढा दो चचेरे भाइयों की कब्रगाह बन गया। मंगलवार की सुबह घास काटने के लिए घर से निकले दो चचेरे भाई उसी गड्ढे में पैर धोने लगे,इसी बीच दोनों उसी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस बारे में पूछने पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा,उसे किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के मंगली पुरवा मजरा पसनामऊ निवासी साबिर का 9 वर्षीय पुत्र इरफान मंगलवार की सुबह अपने चचेरे भाई 12 वर्षीय मोहम्मद आलम पुत्र इस्हाक के साथ जानवरों के लिए घास काटने के लिए घर से निकला हुआ था। दोनों ने गांव के किनारे घास काटने के बाद वहां खुदे हुए गड्ढे में भरें पानी में पैर धोने लगे,तभी दोनों फिसल कर उसी में गिर पड़े। इस बारे में किसी को पता भी नहीं चला।

उसी दौरान जब कुछ गांव वाले उधर से निकले तो दोनों चचेरे भाइयों के शव उतराते हुए दिखे। गांव वालों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी खोदी गई थी,उसी से जो गड्ढा हुआ, बरसात में उसमें पानी भर गया। गांव वाले इसके लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी को ज़िम्मेदार मान रही है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : BSP अध्यक्ष मायावती ने स्वामी प्रसाद के बयान पर जताई चिंता, ज्ञानवापी पर लिखा ये Tweet