बहराइच: छुट्टा मवेशियों से परेशान ग्रामीण अनशन पर बैठा, तहसील प्रशासन में मचा हड़कंप

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर तहसील में एक ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गया है। छुट्टा मवेशियों के लिए धूप में खुले में बैठे ग्रामीण की हालत बिगड़ सकती है। जिले में छुट्टा मवेशियों से किसान काफी परेशान है।
इनसे बचाव के लिए सरकार की ओर से लाख प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कार्यवाही सुनने दिख रही है। ऐसे में किसान की गाढ़ी कमाई छुट्टा मवेशी चट कर रहे है। इसको देखते हुए मंगलवार को पयागपुर तहसील में क्षेत्र निवासी रामसजन गोस्वामी पुत्र दुर्गा प्रसाद अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।
उसका कहना है कि गोशाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जहां भी गोशाला बने हैं, उनमें क्षेत्र के मवेशियों को नहीं बांधा जा रहा है। जब अधिकारी आते हैं तो बाहर टहल रहे मवेशियों को गोशाला में बांध दिया जाता है। ग्रामीण के अनिश्चितकालीन अनशन को लेकर तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: तालाब में नहाने उतरे दो कांवड़ियों की डूबने से मौत