बाजपुर: हवा भरते समय टायर फटने से किशोर की मौत 

बाजपुर: हवा भरते समय टायर फटने से किशोर की मौत 

बाजपुर, अमृत विचार। दुकान के बाहर ट्रक के टायर में हवा भरते वक्त तेज धमाका हो गया। जिसकी चपेट में आकर नाबालिग की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नगर पंचायत केलाखेड़ा के अंतर्गत फिदानगर निवासी फारूख (16) पुत्र इकबाल की आवास में चौराहे की तरफ टायर पंक्चर की दुकान खोल रखी है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह ट्रक के ट्रायर में हवा भर रहा था। इसी बीच हवा ज्यादा होने पर टायर तेज धमाके के साथ फट गया और फारूख काफी ऊपर तक उछलकर नीचे गिर गया।

अचानक तेज धमाका होने से परिजनों के साथ ही आसपास के व्यापारियों, राहगीरों में हड़कंप मच गया और सभी लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल हुए फारुख को आनन-फानन में उपचार के लिए काशीपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर गई थी। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि वह खुद ही टायर में हवा भर रहा था, जबकि उसका बेटा नजदीक में खड़ा था।  

यह भी पढ़ें: काशीपुर: गोदाम से लाखों की चोरी का खुलासा, 4 लोग गिरफ्तार