अमेरिका- जापान, दक्षिण कोरिया के साथ करेगा त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी

अमेरिका- जापान, दक्षिण कोरिया के साथ करेगा त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी

वाशिंगटन। जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा अमेरिका और दक्षिण कोरिया के नेताओं के साथ त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले महीने अमेरिका का दौरा करेंगे। जापान सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

जापानी मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ू मात्सुनो ने एक ब्रीफिंग में कहा, “यदि परिस्थितियाँ अनुमति देती हैं, तो प्रधान मंत्री किशिदा 17 अगस्त को अमेरिका का दौरा करेंगे और 18 अगस्त को कैंप डेविड में त्रिपक्षीय जापान-अमेरिका-दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया के खिलाफ उपायों के अलावा, त्रिपक्षीय रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ कानून के शासन के आधार पर एक स्वतंत्र और खुली विश्व व्यवस्था को संरक्षित और मजबूत करने पर राय का आदान-प्रदान भी होगा ।”

यह स्वतंत्र रूप से आयोजित होने वाला पहला अमेरिका -जापान-दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन होगा, न कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से इतर। तीनों देशों के प्रमुखों के बीच नवीनतम त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन मई में हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुआ था।

ये भी पढ़ें:- UK: वनवेब पर चीन के कब्जा करने के पुराने मामले की जांच शुरू