Kanpur: फ्लैटेड फैक्ट्री में हर तरह के लगेंगे उद्योग, होजरी क्लस्टर का खत्म हो सकता है दर्जा, तैयारी शुरू
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। दादानगर स्थित फ्लैटेड फैक्ट्री को होजरी क्लस्टर का दर्जा दिया गया था पर अव यह दां खत्म करने की तैयारी है। दर्जा खत्म होने के बाद यहां गैर प्रदूषणकारी सभी तरह के उद्योग स्थापित हो सकेंगे। दर्जा खत्म करने से पहले उद्यमियों को एक मौका दिया गया है। कहा गया है कि यदि चे चाहते हैं कि वहां होजरी से संबंधित कार्य हो तो फ्लैटों की बुकिंग करा लें अन्यथा उप्र लघु उद्योग निगम को यह छूट होगी कि वह किसी भी तरह के उद्योग को स्थापित करने के लिए फ्लैट आवंटित कर दें।
बहुमंजिला इमारतों में उद्योगों की स्थापना को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय बढ़ावा दे रहा है। मंत्रालय फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये तक का अनुदान भी दे रहा है। निगम प्रबंधन ने दादानगर में 6071.18 वर्गमीटर में 61 करोड़ की लागत से बनाई है। इस बहुमंजिला इमारत में इकाइयों की स्थापना के लिए ही फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं। अब तक 50 से अधिक इकाइयां स्थापित हो चुकी है। होजरी क्लस्टर के लिए यहां के फ्लैटों को आरक्षित किया गया था लेकिन तमाम उद्यमी दर को कम करने का दबाव बना रहे हैं।
इसी लिए फ्लैटों की बिक्री तेजी से नहीं हो पा रही है। ऐसे में प्रबंधन ने तय किया कि होजरी क्लस्टर का दर्जा खत्म कर सभी तरह के गैर प्रदूषणकारी उद्योगों के लिए फ्लैट आवंटित कर दिए जाएं। इस संबंध में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को पत्र भी भेज दिया गया है। अब आयुक्त ने उद्यमियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगा और कहा कि दर्जा खत्म न हो इसके लिए वे खुद पहल करें। बता दें कि यहां जिन्हें फ्लैट आवंटित होंगे उन्हें पर्यावरण, अग्निशमन और प्रदूषण विभाग की एनओसी नहीं लेनी है, क्योंकि एनओसी पहले ही ली जा चुकी है। वे सिर्फ फर्नीचर रखकर कार्य शुरू कर सकेंगे।