घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जम्मू सीमा पर घुसपैठिया ढेर
By Moazzam Beg
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि बीएसएफ जवानों ने अरनिया क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार 30-31 जुलाई की मध्यरात्रि में एक संदिग्ध गतिविधि देखी और एक घुसपैठिए को बाड़ की ओर आते देखा।
उन्होंने कहा, "सतर्क सैनिकों ने एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।" इससे पहले एक जून को सांबा सेक्टर में बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया था।
ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, आरपीएफ के एएसआई और तीन यात्रियों की मौत