बहराइच : बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच जिले के अली नगर में रविवार को ताजिया देखने जा रहे बाइक सवारों की सामने से दूसरे बाइक सवार की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

56

खैरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर में विवाद के चलते शनिवार को ताजिया कर्बला पर दफन नहीं हुए थे। रविवार को पुलिस के समझाने के बाद सभी ताजिया लेकर कर्बला जा रहे थे। जिसे देखने के लिए हरदी थाना क्षेत्र के चुरईपुरवा गांव निवासी असलम पुत्र कुतुबुद्दीन बाइक से अपने साथी गांव निवासी निसार और रहमत अली पुत्र जाफर के साथ बाइक से दोपहर में कर्बला जा रहे थे। बाइक सवार खैरीघाट थाना क्षेत्र के सबलापुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से बांस गढ़ी गांव निवासी गोरख नाथ पुत्र पराग की बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए। कुछ देर में बाइक सवार असलम की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर गोरखनाथ को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : देवर-भाभी को ट्रक ने रौंदा, देवर की मौत

संबंधित समाचार