हल्द्वानी: 2 साल से हैंडपंप खराब, बारिश का पानी पीने को मजबूर लोग

गर्मियों में 10 किमी. दूर स्थित ट्यूबवेल से पानी लाते हैं दीवाल खत्ता के लोग

हल्द्वानी: 2 साल से हैंडपंप खराब, बारिश का पानी पीने को मजबूर लोग

जल संस्थान को कई बार पत्र देने के बाद भी नहीं लगाया हैंडपंप

हल्द्वानी, अमृत विचार। लामाचौड़ एमआईईटी कॉलेज के पास दीवाल खत्ता में रहने वाले लोग बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं। यहां लगे दो हैंडपंप पिछले 2 साल से खराब पड़े हैं। वन भूमि होने के कारण यहां पेयजल लाइन उपलब्ध नहीं है। 

गर्मियों में लोग यहां से लगभग 10 किमी. दूर स्थित ट्यूबवेल से पीने का पानी लेकर आते हैं। लेकिन इन दिनों कभी ट्यूबवेल खराब होने या कभी भारी बारिश के कारण इतनी दूर से पानी लाना संभव नहीं है। ऐसे में लोग बारिश का पानी इकट्ठा कर रहे हैं और कपड़े से छानकर पीने के लिए बारिश के पानी का उपयोग कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी आरिफ ने बताया कि जल संस्थान को कई बार नया हैंडपंप लगवाने के लिए अनुरोध किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यहां 30 परिवार रहते हैं। बताया कि बीते दिनों विधायक बंशीधर भगत के माध्यम से भी जल संस्थान को क्षेत्र में हैंडपंप लगाने के लिए पत्र भेजा है। जिस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: बरसात के मौसम में सिर से हो रहा स्नोफॉल? अपनाएं यह टिप्स