मुरादाबाद : हमलावर अधिवक्ताओं की पुलिस कर रही पहचान, रिपोर्ट में बढ़ेंगे और नाम
फॉलोअप : हमलावर अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त कराने को यूपी बार काउंसिल से पत्राचार करेगी पुलिस

पहचान को न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का लिया जाएगा सहारा
मुरादाबाद,अमृत विचार। न्यायालय परिसर में बुधवार को अभियुक्त के हमलावरों की पुलिस पहचान में जुटी है। रिपोर्ट में अभी और कई वकीलों के नाम बढ़ेंगे। फिलहाल पुलिस ने हमलावारों की पहचान को न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का पुलिस सहारा लेगी। इसके साथ ही हमलावर अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त कराने को भी पुलिस बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से पत्राचार करेगी।
अभिरक्षा के दौरान अभियुक्त और पुलिस पर हमला करने के आरोपी अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। घटना के उपरांत बुधवार रात को जहां सिविल लाइंस थाने में तीन अधिवक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज कराया है, वहीं अब यूपी बार काउंसिल से संबंधित नामजद अधिवक्ताओं की सदस्यता खत्म कराने के लिए पुलिस पत्राचार कर रही है। न्यायालय परिसर के अंदर हुई दुस्साहसिक घटना में डिलारी थानाध्यक्ष व उनके चालक एवं हमराही पुलिसकर्मियों को भी आरोपियों ने पीटा था।
इस मामले में डिलारी थानाध्यक्ष हिमांशु चौहाने ने अधिवक्ता रहमान, आबिद, नसरुद्दीन के विरुद्ध नामजद व 10-12 अन्य लोंगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रकरण की जांच कर रहे सिविल लाइंस थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि हमला करने वाले नामजद आरोपियों के अलावा अन्य लोगों की भी वह पहचान कर रहे हैं। न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि इस मामले में जो भी अधिवक्ता पहचान में आएंगे, उन सभी की यूपी बार काउंसिलिंग से सदस्यता समाप्त कराने के लिए पत्राचार किया जाएगा।
यह था पूरा मामला
डिलारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मुंडा में मंगलवार को बुजुर्ग साबिर की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। इसमें नामजद अभियुक्त मोहम्मद नबी को लेकर रिमांड के लिए थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान हमराही संग न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम कोर्ट) पहुंच रहे थे। सीजेएम कोर्ट के बाहर बरामदा में पहुंचे ही थे कि वहां पहले से मौजूद अधिवक्ता मोहम्मद नबी पर टूट पड़े। अधिवक्ता रहमान, आबिद, नसरुद्दीन व अन्य 10-12 वकील हथकड़ी वाली रस्सी को ही पकड़ कर अभियुक्त को खींच कर बरामदे के बाहर न्यायालय परिसर में ले आए। इस घटना में अभियुक्त का बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों को भी आरोपियों ने पीटा। थानाध्यक्ष डिलारी हिमांशु चौहान ने बताया कि अधिवक्ताओं ने उनसे भी हाथापाई की। उनके साथ वाहन चालक सतीश, कांस्टेबल अंकित और होमगार्ड श्यामवीर भी थे। इनको भी अधिवक्ताओं ने मारा।
न्यायालय परिसर में कुछ लोगों ने रिमांड पर लाए गए आरोपी से मारपीट और पुलिस टीम संग भी धक्का-मुक्की की है। इस मामले में थाना सिविल लाइंस में केस दर्ज कराया गया है। अब न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर हमलावरों की पहचान की जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अगली कार्रवाई की जाएगी। - अखिलेश भदौरिया, एसपी सिटी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: कोर्ट मैरिज के बाद पत्नी को छोड़ने वाले कांस्टेबल पर केस, गर्भपात भी कराने का आरोप