मुरादाबाद: कोर्ट मैरिज के बाद पत्नी को छोड़ने वाले कांस्टेबल पर केस, गर्भपात भी कराने का आरोप

मेरठ की छात्रा ने कांठ थाने में तैनात कांस्टेबल पर लगाया शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

मुरादाबाद: कोर्ट मैरिज के बाद पत्नी को छोड़ने वाले कांस्टेबल पर केस, गर्भपात भी कराने का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ थाने में तैनात कांस्टेबल पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पति के विरुद्ध कांठ थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस समय कांस्टेबल पुलिस लाइन में है। वह थानाध्यक्ष की बिना अनुमति के महीने भर से गैर हाजिर है। मेरठ निवासी उसकी पत्नी ने मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से शिकायत की थी। एसपी ग्रामीण के निर्देश पर कांठ थानाध्यक्ष ने प्रकरण में जांच कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को भेज दी है। 

मेरठ जिले की निवासी महिला का आरोप है कि जब वह स्नातक की छात्रा थी, उस बीच कांस्टेबल मोनू ने प्रेम जाल में फंसाकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। उसने कांस्टेबल को कई बार समझाने की कोशिश की। कोर्ट मैरिज कर लेने का वास्ता कांस्टेबल ने उसे भरोसा दिया था कि वह उसे अपने साथ रखेगा।

महिला का आरोप है कि कांस्टेबल ने उससे फोन पर कहा, किसी जानवर के साथ रह लूंगा, लेकिन तुझे साथ में नहीं रखूंगा। महिला ने पुलिस को बताया है कि मोनू से उसकी मुलाकात 2021 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी।

उन दिनों मोनू मुरादाबाद पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहा था। बाद में वे दोनों मिलने-जुलने लगे और कांस्टेबल उसे कई बार मेरठ के होटल भी ले गया। उसने विवाह का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए। गर्भपात भी कराया था और फिर वह विवाह करने से मुकर गया।

कार्रवाई के भय में कांस्टेबल ने की कोर्ट मैरिज
कांस्टेबल मोनू मूल रूप से मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में अहरोरा गांव का रहने वाला है। महिला का कहना है कि 5 जून 2022 को पासिंग आउट परेड के बाद मोनू को कांठ थाने में तैनाती मिली थी। इसके बाद जब उसने विवाह करने को कहा तो मोनू ने कुछ समय बाद शादी करने की बात कही थी। बाद में कहा कि वह शादी नहीं करेगा।

महिला का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। महिला के मुताबिक, उसने मेरठ के तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मामले में शिकायत की थी। कार्रवाई के भय से कांस्टेबल मोनू ने उससे 25 जून 2022 को कोर्ट मैरिज कर ली थी।

उसने कहा कि जेल जाने से बचने के लिए मोनू ने उससे कोर्ट मैरिज की, लेकिन उसे साथ नहीं ले गया। कांस्टेबल ने उसे भरोसा दिया कि वह कांठ जाकर कमरे का इंतजाम करेगा और फिर उसे साथ रखेगा। यह बात साल भर पहले की है, अब कांस्टेबल उस महिला का माोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखे है।

कांस्टेबल का पति-पत्नी का आपसी विवाद है। वह अपनी पत्नी को साथ में नहीं रख रहा है, उसने आरोप लगाने वाली महिला से कोर्ट मैरिज कर रखी है। दोनों पति-पत्नी हैं। इस मामले की जांच कर एसपी ग्रामीण को रिपोर्ट भेज दी है। कांस्टेबल मोनू एक माह से थाने से गैर हाजिर चल रहा था। अब वह पुलिस लाइन में है---संजय कुमार पांचाल, थानाध्यक्ष कांठ।

आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध कांठ थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब इसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी की जा रही है--- संदीप कुमार मीणा, एसपी ग्रामीण।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: राजस्व विभाग के सर्वाधिक 19 मामले लंबित रहने पर समिति ने जताई नाराजगी, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

ताजा समाचार