लखनऊ : मदरसा शिक्षा परिषद ने घोषित किया परीक्षाफल, 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

लखनऊ : मदरसा शिक्षा परिषद ने घोषित किया परीक्षाफल, 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 का गुरुवार को परीक्षाफल घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 1,69,796 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 1,09,527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 54,481 छात्र (98.54 प्रतिशत) एवं 55046 (87.22 प्रतिशत) छात्रायें हैं। इस प्रकार कुल 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

प्रदेश के 539 परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराई गईं थीं। मुख्यालय स्तर पर समस्त परीक्षा केन्दों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नजर रखी गई। वर्ष-2023 की परीक्षा में मुंशी / मौलवी परीक्षा में कुल 101182 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 70687 उत्तीर्ण हुए, जिसका प्रतिशत 79.21 प्रतिशत है। आलिम परीक्षा में 29496 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 23888 उत्तीर्ण हुए, जो 88.58 प्रतिशत है। कामिल में 8120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 7513 उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 91.2 है। फाजिल में 4420 छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए जिसमें 4129 उत्तीर्ण हुए, जो 95.31 प्रतिशत है।

मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी अरबी/फारसी) परीक्षा में मोहम्मद नाजिम मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर, भदोही ने प्रदेश में प्रथम, मोहम्मद मोईन, मदरसा जामिया जिकरा जनपद सीतापुर ने द्वितीय और मोहम्मद इरफान, मदरसा जामिया जिकरा जनपद सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी/फारसी) परीक्षा में चांदनी बानो, मदरसा उस्मान अहमद पब्लिक स्कूल फर्रूखाबाद ने प्रथम, सादिया फातिमा, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद सीतापुर ने द्वितीय और मोहम्मद उजैर, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कामिल परीक्षा में रूकैय्या बेबी, मदरसा मजहरूल उलूम वाराणसी ने प्रथम, हादिया खातून, मदरसा जामिया जिकरा निस्वां सीतापुर ने द्वितीय और मोहम्मद हुसैन, मदरसा दर्सगाह आलिया इस्लामिया शरीफ नगर मुरादाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाजिल परीक्षा में फरहा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल कानपुर नगर ने प्रथम, वारिसा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल कानपुर नगर ने द्वितीय और वसीम अहमद, मदरसा दारूल हुदा युसूफपुर जनपद सिद्वार्थनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

मदरसों की शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा है सरकार : धर्मपाल

अमृत विचार, लखनऊ । प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को इंदिरा भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित किया।

परीक्षाफल घोषित करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए बेहतर परिणाम हासिल करें और अपने मां-बाप, शिक्षकों और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मूल नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटाप से अल्पसंख्यकों में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हम लगातार अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम कर रहे हैं। समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी चीज है। हम पूरी तरह से मदरसों की शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा हैं और लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की सुविधा और उनको आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षित करने के उद्देश्य से मदरसा शिक्षा परिषद का मदरसा ई-लर्निंग ऐप लांच किया गया है। केन्द्र तथा राज्य सरकार का यह भी लक्ष्य है कि मदरसों में पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से दी जाए। जिससे मदरसों के विद्यार्थी मुख्य धारा में शामिल हो सकें। इसी को ध्यान में रखकर सरकार मदरसा शिक्षा को नई तकनीक व पाठ्यक्रमों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। आधुनिक विषयों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई गई है तथा परीक्षा की समस्त कार्रवाई आनलाईन संचालित करायी जा रही है। परीक्षा वर्ष 2023 मुख्यालय स्तर पर वेब क्रास्टिंग के माध्यम से नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न करायी गयी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : रिश्तेदारों से विवाद के दौरान वृद्ध की मौत, तीन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....