प्रयागराज : वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता मधुकर द्विवेदी का शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत
अमृत विचार, प्रयागराज । वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता मधुकर द्विवेदी का शंकरगढ़ एवं त्योंथर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। भाजपा पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र आए मधुकर द्विवेदी का स्वागत करने को जनसैलाब शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा।
बता दें वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कई पत्र पत्रिकाओं में लगभग 45 वर्षो से पत्रकारिता कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा से सटे एक छोटे से गांव सरुई के रहने वाले हैं। मधुकर द्विवेदी का नाता हमेशा से शंकरगढ़ एवं त्योंथर की जनता से बना रहा। हर जाति, वर्ग के लोगों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चले आ रहे हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में इनका बहुत योगदान रहा।
मधुकर द्विवेदी हिंदी सलाहकार समिति कार्मिक एवं संसदीय कार्य मंत्रालय के पूर्व सदस्य के पद पर आसीन रह चुके है। सरल एवं सौम्य स्वभाव के मधुकर द्विवेदी पत्रकारिता के बाद राजनीति में भी जनता की सेवा के लिए उतर चुके हैं। वह लगभग 10 वर्षों से त्योंथर क्षेत्र में जनता के दिलों में एक अलग पहचान बना चुके हैं। यहां की जनता उन्हें एक बार विधायक पद पर आसीन देखना चाहती है।
अभी चंद दिनों पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है। त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से 2023 का टिकट पक्का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : लग्जरी क्रूज डुबो न दे नइया, नाविकों का कौन होगा खेवैया