अयोध्या : लग्जरी क्रूज डुबो न दे नइया, नाविकों का कौन होगा खेवैया

सरयू में क्रूज संचालन की खबर से आशंकित हैं नाविक

अयोध्या : लग्जरी क्रूज डुबो न दे नइया, नाविकों का कौन होगा खेवैया

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या के सरयू तट पर लग्जरी क्रूज के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। देश की नामी कंपनियां गुप्तार घाट से नया घाट तक रामायण कालीन और लग्जरी क्रूज चलाएंगी, जिसका शुभारंभ इस बार दीपोत्सव के दौरान होने जा रहा है, लेकिन सरयू तट पर रहने वाले सैकड़ों नाविकों के परिवारों की चिंताएं बढ़ गई हैं। उन्हें अब रोजी-रोटी का संकट छिनता दिख रहा है।

बताते चलें कि अयोध्या नयाघाट से गुप्तार घाट तक 10 किलोमीटर में अलखनंदा क्रूज और अयोध्या क्रूज लाइंस सोलर लग्जरी क्रूज को तैयार कर रहे हैं, जिसका उद्घाटन दीपोत्सव के दौरान किया जाएगा, जिसमें बैठने के बाद पर्यटक रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं का भी आनंद प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही अयोध्या लाइंस कंपनी हाउसबोट का भी संचालन करेगा, जिसमें घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। लगभग 150 पैसेंजर की वातानुकूलित दो क्रूज़ चलाएगा। इसके साथ ही 10-10 कमरों के दो हाउसबोट का संचालन भी किया जाएगा, जिसके अंदर बैठने के बाद लोगों को नाश्ता और भोजन फ्री होगा।

नाव चालक अन्नू ने कहा कि आज 120 नाव सरयू नदी में चल रही हैं, लेकिन क्रूज संचालन के बाद हम लोग कहाँ जाएंगे। हम लोगों के सामने मजबूरी खड़ी हो गई है। वर्तमान में अभी नाव चल रही हैं, लेकिन आने वाले समय में हम लोगों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। नाव संचालन से लगभग 400 जिंदगियां जुड़ी हुई हैं।

नाविक अनूप माझी ने कहा कि क्रूज चलने के बाद हम लोगों की रोजी-रोटी पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। हम लोगों की कमाई समाप्त हो जाएगी। वैसे भी नदियों का जलस्तर बढ़ने या फिर मेले के दौरान प्रशासन द्वारा नाव संचालन पर रोक लगा दी जाती है, लेकिन अब तो जो कुछ बचा है वह भी समाप्त हो जाएगा। हम लोगों को जीने खाने के लिए रोजगार मिलना चाहिए। बताया कि वर्तमान में तीन से चार चक्कर लगाकर यात्री को घुमाने का काम कर लेते हैं और इसी से हम लोगों का घर का खर्चा भी चलता है

अभी डिस्टर्ब करने की योजना नहीं : डीएम

जिलाधिकारी नीतीश कुमार कहते हैं कि पर्यटकों को लेकर सरयू नदी में क्रूज उतारने के लिए गुप्तार घाट पर क्रूज बनाया जा रहा है। गुप्तार घाट से नयाघाट के बीच संचालन किया जाएगा। सरयू नदी में चलने वाले नाविकों को अभी डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। अगर शासन से कोई योजना आती है तो उन लोगों को उसमें शामिल किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : चार शातिर चोर गिरफ्तार, कार, जेवर, नकदी समेत चोरी का सामान बरामद

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक