उप्र: ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली बिल जमा करेगी एनआरएलएम समूह की दीदी

बांदा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की दीदी को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के अनुसार बिजली के बिल जमा करने के लिए जिले से समूह की दीदी से आवेदन लिए गए। जिले के आठ विकास खण्डों से करीब 93 दीदी का चयन किया गया। पहले चरण में …
बांदा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की दीदी को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के अनुसार बिजली के बिल जमा करने के लिए जिले से समूह की दीदी से आवेदन लिए गए। जिले के आठ विकास खण्डों से करीब 93 दीदी का चयन किया गया।
पहले चरण में विकास खण्ड बड़ोखर खुर्द ब्लाक से चयनित दीदी ने काम शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इस से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। दीदी के पास एक मोबाइल व थर्मल प्रिन्टर मशीन रहेगी। उपभोक्ताओं के बिल जमा करने के बाद इस मशीन से एक रशीद निकाल कर देगी।
बिजली विभाग के द्वारा जनपद के बड़ोखर खुर्द ब्लाक के आदर्श प्रेरणा संकुल को एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। इस एजेंसी के जरिए चयनित दीदी एजेंट के रूप में काम करेंगी। एजेंसी अपने वॉलेट से एजेंट दीदी के खाते में पैसा भेजेगी। इस पैसे के जरिए उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा करेंगी।
उपभोक्ताओं से नगद धनराशि लेने के बाद एजेंसी (समिति) के खाते में पैसा जमा करेगी। इस तरह एक हजार उपभोक्ताओं में एक दीदी काम करेगी। इसके एवज में दीदी को कमीशन के रूप में पैसा मिलेगा। दो हजार रुपये तक के बिल में 20 रुपये और इसके ऊपर के बिल में एक फीसदी कमीशन दीदी को मिलेगा।
समूह की दीदियों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि समूह की दीदियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। शासन के मंशानुरूप बिजली बिल जमा करने के लिए समूह की दीदियों का चयन किया जा चुका है। कई क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया गया है। गांव में रहकर दीदी काम करेगी और बिल जमा करने में जो कमीशन मिलेगा उससे दीदियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।