अयोध्या : गलियों में लगेंगे सीमेंट ब्लॉग्स, एडीए की थीम पर रंगे जाएंगे विभाग

अयोध्या : गलियों में लगेंगे सीमेंट ब्लॉग्स, एडीए की थीम पर रंगे जाएंगे विभाग

अमृत विचार, अयोध्या । नगर निगम क्षेत्र की गलियों में अब इंटरलॉकिंग ईंटें नहीं लगाई जाएंगी। गलियों की खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए आकर्षक कबल फिनिश के सीमेंट ब्लाग्स लगाए जाएंगे। यही नहीं रामपथ के किनारे सभी सरकारी भवन और कार्यालयों को एडीए के थीम प्लान पर रंगाया-पुताया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गुरुवार को आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान गौरव दयाल ने कहा कि रिंग रोड व अन्य मार्गों पर हाई स्पेस्फिक व ब्रांडेड कंपनी के स्ट्रीट लाइट और अच्छे आकर्षक स्कल्पचर ही टेंडर में रखें तथा इन मार्गों पर न्यू जर्सी डिवाइडर का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि रामपथ सहित अन्य पथों पर अंतिम छोर पर ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएं।

उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम नगर इकाई को निर्देशित किया कि शहर में जिन-जिन मार्गों पर सीवर लाइन डालने का कार्य हो रहा है उसे डालने के उपरांत तत्काल सड़क की मरम्मत कराएं। मंडलायुक्त ने कुंडों के निर्माण कार्य और साकेत सदन (अफीम कोठी) के कार्यों में भी तेजी से गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सड़कों की खोदाई के बाद तत्काल रेनस्टेट करते हुए उसकी फोटो ग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को दिया। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तीनों पथों रामपथ, जन्मभूमि पथ एवं भक्ति पथ पर विद्युत संबंधी समस्त कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये।

जितना हो सके पेड़ों को बचाएं

गौरव दयाल ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के लिए पेड़ जो काटने के लिए चिह्नित किये गये हैं, प्रयास करें कि उसमें से भी और पेड़ों को कटने से बचाया जा सके। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में भूमि अर्जन व अन्य कार्यों में एडीएम (एलए) अयोध्या अन्य जनपदों के समकक्ष अधिकारी से समन्वय कर तेजी लाएं तथा रिंग रोड सहित अन्य सभी मार्गों में ड्रेन, ड्रेन कवर ज्वाइंट्स आदि की एलाइमेंट सीधी रेखा में हो तथा फिनिसिंग अच्छी एवं सुंदर हों। भक्तिपथ एवं रामपथ के कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : जनपद में होगा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, पोस्टर का हुआ अनावरण