रामगढ़: नैकाना में तल्ला रामगढ़ नदी में पुल बनाने को 33 लाख मंजूर 

रामगढ़: नैकाना में तल्ला रामगढ़ नदी में पुल बनाने को 33 लाख मंजूर 

रामगढ़, अमृत विचार। सरकार ने जिले के पर्वतीय क्षेत्र रामगढ़ की नैकाना ग्राम सभा में पुल बनाने के लिए 33 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। जल्द ही यहां पुल का निर्माण शुरू होगा।

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि नैकाना, तल्ला रामगढ़, हली समेत कई गांवों के ग्रामीण तल्ला रामगढ़ नदी में पुल बनाने की मांग कर रहे थे। नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को खासी समस्या हो रही थी। खासकर बच्चों को बारिश में स्कूल में आवाजाही में खतरा रहता था।

मरीजों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। बाद में शासन में पैरवी के बाद पुल के लिए 33 लाख रुपये का बजट स्वीकृत करा  दिया है। जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुल बनाने का काम शुरू हो जाएगा। कैड़ा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो और जनता को सहूलियत  मिले।

ताजा समाचार