पीलीभीत: गुस्साए परिवार ने लगाया जाम, बोले-डूबे बेटे को तलाशने के नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम..

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले देवहा नदी में डूबे किशोर को तलाशने में बरती जा रही लापरवाही पर परिवार वाले आक्रोशित हो गए। ईदगाह रेलवे क्रासिंग पर जाम लगाकर विरोध शुरू कर दिया। किसी तरह अफसरों ने शांत कराया।
बता दें कि शहर के मोहल्ला सरफराज खां निवासी दीन दयाल का 17 वर्षीय पुत्र गौरव मंगलवार को अपने दोस्त शिव शंकर के साथ शाम करीब पांच बजे देवहा नदी की तरफ गया था। इस दौरान गौरव देवहा नदी में डूब गया था। दूसरे दिन बुधवार सुबह परिवार वाले और परिचित बड़ी संख्या में जमा हुए। ईदगाह रेलवे क्रासिंग पर जाम लगा दिया।
उनका कहना था कि देवहा नदी में डूबे उनके बेटे को तलाशने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जिम्मेदार कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, सीओ सिटी अंशु जैन कोतवाली व सुनगढ़ी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान डूबे युवक का भाई बेहोश होकर गिर गया। उसे परिजन ने किसी तरह संभाला। एसडीएम-सीओ ने आश्वस्त कर परिवार को शांत कराया। इसके बाद देवहा नदी में किशोर की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान मौके पर भीड़ लगी रही।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: देवहा नदी में डूबा किशोर, दोस्त बचाने में रहा नाकाम...जानिए मामला