बहराइच : विद्यालय से कार्यालय जा रहे प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला, केस दर्ज

बहराइच : विद्यालय से कार्यालय जा रहे प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला, केस दर्ज

अमृत विचार, बहराइच । रुपईडीहा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय बंद कर विभागीय कार्य के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज जा रहे अध्यापक पर मंगलवार को दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे शिक्षक घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश नाथ वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगापुर के प्रधानाध्यापक हैं। वह विद्यालय बंद कर लगभग दो बजे दोपहर विभागीय कार्य के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज जा रहे थे। जमोग-बाबागंज रोड पर अल्टो कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने जान से मारने की नियत से शिक्षक की पिटाई कर दी। पीड़ित के विरोध करने एवं राहगीरों की भीड़ बढ़ते देख अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर धमकी देते हुए फरार हो गए।

प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर देकर जेब से आठ हजार रूपये, एक सोने की माला व अंगूठी गायब करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामला पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई है। प्रधानाध्यापक को देखने के लिए बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा,शैलेंद्र कुमार वर्मा, विपिन सिंह, अरविंद वर्मा, वैभव सिंह विशेन, जितेंद्र शर्मा, विनोद गिरि सहित अन्य शिक्षक पहुंचे।

ये भी पढ़ें - उन्नाव : गंगा में नहाने गए तीन छात्र डूबे, एक की मौत दो बचाए गए