अयोध्या में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से हुई फूल वर्षा

अयोध्या, अमृत विचार। सावन माह में अधिमास के पहले सोमवार को अयोध्या वाले कांवरियों व श्रद्धालुओं पर अफसरों ने हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की। वहीं दूसरी ओर अयोध्या में सोमवार पर शिव भक्तों का हुजूम सरयू नदी में स्नान कर भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर रहा है। इस दौरान अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी सुरक्षा पीयूष गोयल ने हवाई सर्वेक्षण किया।
इसके अलावा मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने अयोध्या के सरयू घाट स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर व घाट समेत प्रमुख स्थानों पर पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया। मंदिरों पर मौजूद श्रद्धालु पुष्प वर्षा से अभिभूत हुए।
यह भी पढ़ें:-Gyanvapi Survey: ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- हाईकोर्ट जाए मुस्लिम पक्ष