बरेली: झुमका तिराहे पर झूमे आलिया और रणबीर तो बेकाबू हुई भीड़

मोनिस खान, बरेली, अमृत विचार। आलिया भट्ट और रणबीर सिंह, बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे शनिवार शाम को बरेली के झुमका तिराहे पर नजर आए तो लोग हैरान रह गए। कुछ ही देर में झुमका तिराहे के इर्दगिर्द सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इस बीच आलिया और रणबीर ने अपनी आने वाली फिल्म ''रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'' के चर्चित गाने ''व्हाट झुमका'' पर झूमना शुरू किया तो भीड़ भी बेकाबू होने लगी। करीब पांच मिनट झुमका तिराहे पर रही सितारों की जोड़ी इस बीच अलग-अलग दिलकश अंदाज में नजर आई और फिर वापस रवाना हो गई। जाते-जाते आलिया कह गईं कि उन्हें बरेली का झुमका बेहद खूबसूरत लगा।
दरअसल आलिया और रणबीर सिंह की फिल्म ''रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'' के जरिये बरेली के झुमके की 58 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी हुई है। 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के एक गाने ''व्हाट झुमका'' को 1965 में आई फिल्म ''मेरा साया'' के गाने ''झुमका गिरा रे बरेली के बाजार'' को नई धुन के साथ कंपोज किया गया है जो हर किसी की जुबान पर है। इसी वजह से करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बरेली में झुमका तिराहे को सबसे मुफीद माना गया और आलिया और रणबीर शनिवार शाम यहां पहुंचे।
आलिया और रणबीर के आने की खबर फैंस को लगी तो झुमका तिराहे पर दोपहर से ही हुजूम जुटना शुरू हो गया। कानपुर से चार्टर प्लेन के जरिए बरेली दोनों करीब एक घंटा देरी से शाम करीब पांच बजे यहां पहुंचे। आलिया और रणबीर तिराहे पर खड़े होकर हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया।
रणबीर ने आलिया के साथ व्हाट झुमका की धुन पर कुछ स्टेप किए और झुमका चौक से उतरकर भीड़ के नजदीक पहुंच गए। सड़क और डिवाइडर पर खड़े लोग उनके एक झलक के लिए बेकाबू हो गए। पुलिस और बाउंसरों ने भीड़ को काबू में किया। इसके बाद आलिया और रणबीर मुंबई लौटने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गए। अमृत विचार संवाददाता ने आलिया से पूछा कि उन्हें बरेली का झुमका कैसा लगा तो उन्होंने जवाब दिया- बेहद खूबसूरत।
झुमके पहनकर झुमका तिराहे पर
अंगूरी साड़ी में दिलकश दिख रहीं आलिया कानों में झुमके पहनना नहीं भूलीं। बार-बार अपने झुमके और बालों को संवारती नजर आईं। रणबीर सिंह चिरपरिचित फंकी स्टाइल में दिखे। अलग अंदाज के कपड़ों के लिए पहचाने जाने वाले रणबीर स्टाइलिश ब्लैक शर्ट और पैंट में थे।
फैंस बोले आलिया-रणबीर से नाराजगी दूर
फिल्म के गाने व्हाट झुमका गाने के मुखड़े पर विवाद हो गया है। बरेली की जगह रायबरेली नाम होने की वजह से बरेली के लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी। सिविल लाइंस से आलिया और रणबीर को देखने आईं सना, रानी और रिफा ने बताया कि दोनों सितारों के बरेली आने से यह नाराजगी दूर हो गई है।
मां बनने के बाद आलिया की पहली फिल्म
मां बनने के बाद आलिया की यह पहली फिल्म है। फिल्म में कई बड़े सितारे हैं। रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी भूमिका अदा कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट हुए निर्धारित, अब हर जगह नहीं रोक सकेंगे