बरेली: ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट हुए निर्धारित, अब हर जगह नहीं रोक सकेंगे

बरेली, अमृत विचार। शहर में ई-रिक्शा चालकों की वजह से सड़क पर जाम लगना आम हो गया है। इन पर अंकुश लगाने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों व ई-रिक्शा विक्रेताओं एवं ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों और चालकों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने निर्णय लिया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ई-रिक्शा संचालक एवं स्टापेज हेतु निम्न रुट निर्धारित करने का फैसला लिया गया।
बरेली के नगर क्षेत्र (शहर) में ई-रिक्शा चालक निर्धारित रूट में ई-रिक्शा का संचालन कर चिन्हित स्टापेज पर ही ई-रिक्शा को रोकना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, नगर निगम बरेली, पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली, संभागीय परिवहन अधिकारी बरेली तथा अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग बरेली निर्धारित रूट पर ई-रिक्शा के संचालन एवं स्टापेज हेतु समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
ई-रिक्शा रूट निर्धारण एवं निर्धारित कलर निम्न प्रकार होगा। जिसमें रेलवे जंक्शन से सुभाषनगर से चौपला चौराहा से खलील तिराहा से नावल्टी चौराहा से पुराना बस अड्डा से सिकलापुर चौराहा से बरेली कॉलेज तिराहा से पटेल चौक होते हुए चौपला चौराहा तक (वापसी भी इसी रूट से ) (रंग लाल ), सैटेलाइट से शहामतगंज चौराहा से कालीबाड़ी मंदिर से बरेली कॉलेज तिराहा से पटेल चौक सेनॉवल्टी चौराहा से पुराना बस अड्डा से सिकलापुर चौराहा होते हुए सैटेलाइट तक (वापसी इसी रूट से ) (रंग पीला), रेलवे जंक्शन से अक्षर विहार तिराहा से विद्यावान कोठी होते हुए सेटेलाइट तक ( वापसी इसी रूट से ) (रंग नीला ), कोहाड़ापीर पैट्रोल पंप तिराहा से कुदेशिया फाटक होते हुए इज्जतनगर स्टेशन तिराहा तक (वापसी इसी रूट से ) (रंग हरा), इज्जतनगर स्टेशन तिराहा से किला क्रासिंग वाय हार्टमैन फ्लाई ओवर होते हुए किला क्रासिंग तक (वापसी इसी रूट से ) ( रंग काला), डेलापीर से संजय नगर तिराहा से ईंट पजाया चौराहा से शहामतगंज पुल से साई मंदिर से बरेली कॉलेज पूर्वी गेट होते हुए गांधी उद्यान तक (वापसी इसी रूट से ) (रंग बैगनी )।
नगर क्षेत्र में निर्धारित स्टापेज स्थल
रेलवे जंक्शन के पास, सुभाषनगर में नेकपुर गन्ना मिल के पास, कुदेशिया फाटक अण्डरपास के पास, चौपला चौराहा के पास, मानसिक अस्पताल के पास, खलील तिराहा, कोहाड़ापीर के पास, नॉवल्टी चौराहा, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा के पास, किला क्रासिंग के पास, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर चौराहा, डेलापीर तिराहा के पास, बरेली कालेज तिराहा, संजय नगर तिराहा के पास, पटेल चौक चौराहा, ईट पजाया चौराहा, बियावान कोठी तिराहा, बरेली कॉलेज पूर्वी गेट, गांधी उद्यान तिराहा, सैटेलाइट बस स्टैण्ड के पास, शहामतगंज चौराहा, कालीबाड़ी मंदिर के पास इसके साथ ही इन स्थानों पर एक सांकेतिक बोर्ड भी लगाया जाएगा। जिससे लोगों को पता चल सके की यहां पर ई रिक्शा का स्टापेज है। अन्य बिंदुओं पर भी विचार किया गया।
ये भी पढे़ं- बरेलीः ऑटो चालक की खून से लथपथ मिली लाश, लूट कर हत्या की आशंका