बहराइच : एसएसबी ने जांच के दौरान दो मानव तस्करों को पकड़कर नेपाल पुलिस को सौंपा

बहराइच : एसएसबी ने जांच के दौरान दो मानव तस्करों को पकड़कर नेपाल पुलिस को सौंपा

अमृत विचार, बहराइच । नेपाल से दो युवतियों को मानव तस्कर नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले जा रहे थे। वहां से इनको खाड़ी देश बेचना था। लेकिन एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा पर जांच के दौरान दो मानव तस्करों को पकड़ लिया। दोनों के पास से नेपाल निवासी दो युवतियों को भी बरामद किया है। दोनों युवतियों को बेचने के लिए तस्कर ले जा रहे थे। एसएसबी ने नेपाली युवतियों को नेपाली संस्था और तस्करों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

नेपाल की युवतियों को नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी को अंजाम देने का सिलसिला जारी है। एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट पार्थ सारथी राय ने बताया कि एसएसबी के जवान भारत नेपाल सीमा पर रात्रि में गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नेपाल की ओर से आने और जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे। आईडी देखने के बाद सभी को भारत में प्रवेश दे रहे थे।

कमांडेंट ने बताया कि रात में जांच के दौरान एक नेपाली युवक साथ में एक युवती को लेकर प्रवेश कर रहा था। प्रवेश के दौरान नेपाली युवक की कार्य प्रणाली संदिग्ध लगी। जिस पर उससे पूछताछ की गई। साथ ही मौजूद युवती के बारे में जानकारी ली गई तो उसने युवती को काम पर दिल्ली ले जाने की बात कही। शक के आधार पर युवती के परिवार के लोगों से बात की गई तो परिवार के लोगों ने किसी भी नौकरी से इंकार कर दिया। एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि कुछ देर बाद पुनः एक नेपाली युवक और युवती को जांच के दौरान एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया। नेपाली युवक अपने साथ ले जा रहे युवती की बिक्री करना चाहता था।

कमांडेंट ने बताया कि दोनों युवती और युवक को हिरासत में लेकर उनके परिवार से बात की गई तो परिवार के लोगों ने युवकों को पहचानने से इंकार कर दिया। जिस पर युवकों को नेपाल पुलिस और युवतियों को नेपाली संस्था के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मानव तस्कर की पहचान नेपाल के जनपद दैलेख के नीमुले निवासी अमर बहादुर योगी पुत्र दल बहादुर योगी और दूसरे का नाम नेपाल की जाजरकोट जिला के नगर पालिका वार्ड नंबर आठ निवासी धर्म राज सिंह पुत्र रण बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं मानव तस्कर

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने एक माह पूर्व ही एक जोड़े को पकड़ा था। नेपाली युवक ने युवती को अपनी पत्नी बताया था, इसके बाद प्रेमिका बताया। जब युवती के परिजनों से बात की गई तो युवती के परिवार के लोगों ने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया था। तब भी एसएसबी ने युवक और युवती को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : न्यायमूर्ति के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ताजा समाचार

Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग
Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़ 
DGP, राज्यमंत्री समेत कई राजनैतिक हस्ती शहर में मौजूद...कानपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सजायाफ्ता कैदी कोर्ट से फरार
पीलीभीत: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दोषी को 3 साल की कैद, जुर्माना भी डाला