प्रयागराज : न्यायमूर्ति के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

प्रयागराज : न्यायमूर्ति के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अमृत विचार, प्रयागराज । माननीय न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के शुभ अवसर पर उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल ने उनके विश्राम कक्ष में जाकर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए बधाई ज्ञापित की।

संघ ने माननीय के सफल कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। माननीय न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी ने भी सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उच्च न्यायालय कर्मियों की कर्मठता की सराहना की और निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाएं दीं।

बधाई देने वालों में कनिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार निरंजन, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य भूपेश कुमार गौतम आदि प्रमुख थे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : सेवा नियमितिकरण में हुई देरी नहीं बन सकती पुरानी पेंशन में बाधक

ताजा समाचार