प्रयागराज : युवती ने गंगा में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान

अमृत विचार, प्रयागराज । पति के अवैध संबंध को लेकर परेशान युवती गुरूवार को फाफामऊ के शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पुल पर पहुंची, और पुल से गंगा में छलांग लगा दी। युवती को कूदते देखते ही नाविकों ने तत्काल पानी में कूदकर उसे पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के रानीगंज की रहने वाली आरती पत्नी विनोद कुमार गुरुवार को अपने घर से निकलकर फफामऊ चंद्रशेखर आजाद पुल पर पहुंच गई। कुछ देर टहलने के बाद युवती पर पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी। युवती के पानी में कूदते ही नाविकों ने देखा तो शोर मचाते हुए उसे बचाने पहुंच गये। कुछ देर बाद नाविको ने उसे पानी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। काफी देर के बाद होश आने पर पुलिस ने युवती से पूछताछ की। युवती ने बताया की वह जीना नहीं चाहती है। उसके पति ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है। शादी के बाद भी किसी दूसरी महिला के चककर में वह मुझे मारता पीटता है। घर में रहना मुश्किल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने युवती के घरवालों को जानकारी दी है। अभी युवती की इलाज चल रही है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : कातिल बोला अल्लाह हू अकबर, और कर दी हत्या