Rae Bareli Accident : तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रही महिला को कुचला

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम 

Rae Bareli Accident : तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रही महिला को कुचला

रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज- गुरबक्श गंज मार्ग पर बुधवार सुबह पूरे खारा मजरे रणगांव के सामने डंपर ने एक महिला को कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया। करीब 1 घंटे मार्ग बाधित रखा। मौके पर पहुंचे कोतवाल शिव शंकर सिंह, एस एस आई अरविंद सिंह, दरोगा मोहित कुमार ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मार्ग खाली कराया।
  
कोतवाली क्षेत्र के नवरंग का पुरवा मजरे आलमपुर गांव की महिला राम कुमारी (48) पत्नी मंगली मजदूरी का काम करती है। वह बुधवार सुबह पूरे खारा गांव के रामपाल के यहां धान लगाने पैदल जा रही थी। महिला गांव के पास पहुंची ही थी कि लालगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर के चालक ने पीछे से महिला के ऊपर वाहन चढ़ा दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । 

गांव पास ही होने के चलते मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। महिला की पुत्रियां सुमिता, सुषमा और पुत्र सर्वेश ,विकास मां के शव से लिपटकर रोने चिल्लाने लगे। उधर पति मंगली भी पत्नी का शव देखकर बेहोश होकर गिर पड़ा। देखते ही देखते लोगों ने सड़क जाम कर दिया। करीब 1 घंटे मार्ग जाम रहा। आक्रोशित लोगों ने डायल 112 पुलिस जीप की चाबी भी ले ली थी जिससे पुलिस वालों को भारी मशक्कत उठानी पड़ी। अनुनय विनय के बाद मृतका की पुत्री ने चाबी वापस की, तब जाकर पुलिस डंपर चालक को किसी तरह थाने ले गई। वहीं मृतक महिला के पति मंगली की तहरीर पर पुलिस ने डंपर संख्या यूपी 32 पीएन 9596 के चालक पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : स्मैक के साथ नेपाली तस्कर को पुलिस और एसएसबी ने पकड़ा

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल