बाराबंकी: श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ा सैलाब

बाराबंकी: श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ा सैलाब

रामनगर, बाराबंकी अमृत विचार। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिवधाम मंदिर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। यह क्रम देर रात तक चलता रहा।

लोधेश्वर महादेवा के दर्शन को रविवार की शाम से ही कानपुर उरई झांसी जालौन हमीरपुर एटा इटावा मैनपुरी रायबरेली उन्नाव लखनऊ सीतापुर बहराइच और गोंडा सहित तमाम जनपदों से जत्थों में शिव भजनो पर झूमते हुए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे देर रात तक समूचा मेला परिक्षेत्र ऑडिटोरियम रैनबसेरा श्रद्धालुओं से भर गया था।

B1

महादेवा जाने वाले मार्ग पर शिव भक्तों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही थी। पूरे जोश के साथ हर हर बम बम जयकारा लगाते हुए शिवभक्त रविवार की रात से ही बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होकर खड़े दिखे। शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए पुरुषों की भीड़ की अपेक्षा महिलाओं की लाइन भी कम नहीं आंकी जा रही थी उनकी भी लाईन पूरे जोश के साथ हर हर बम बम के जयकारे लगाते हुए हाथों में गंगाजल पुष्प धतूरा आदि पूजन सामग्री लिए मंदिर के गर्भ द्वार खुलने का इंतजार कर रही थी।

B7

हर हर बम बम भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन द्वारा पूजन जलाभिषेक के लिए अर्धरात्रि से ही मंदिर के कपाट खोल दिए थे। संपूर्ण मेला क्षेत्र भोले के जयकारों से गूंज रहा था भीड़ का आलम यह था कि गर्भ में तैनात पुलिसकर्मियों के भक्तो को  संभालने के पसीन छूट रहा था।

सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र में जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे चोर उच्चक्को उठाईगीरो की निगरानी सीसी टीवी व ड्रोन कैमरे से की जा रही थी। मेले की व्यवस्था की देखरेख एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह मजिस्ट्रेट केडी पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान शर्मा नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी मेला प्रभारी चौकी इंचार्ज महादेवा धर्मेंद्र शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी कर रहे थे।

पढ़ें -हरदोई में युवक ने ममेरी बहन से किया रेप, पुलिस के हवाले किया गया आरोपी