Chitrakoot: सावन माह की सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने दी अधिकारियों को कर्तव्य पालन की हिदायत

चित्रकूट में सावन माह की सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन सतर्क।

Chitrakoot: सावन माह की सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने दी अधिकारियों को कर्तव्य पालन की हिदायत

चित्रकूट में सावन माह की सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन सतर्कद हो गया। डीएम-एसपी ने अधिकारियों को कर्तव्य पालन की हिदायत दी।

चित्रकूट, अमृत विचार। सावन माह में पड़ने वाली सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ बैठक की और निर्देशों के पालन की सख्त हिदायत दी। डीएम ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश हैं  कि मेले को सकुशल संपन्न कराएं।

डीएम ने कहा कि कई मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहले भी मेले में ड्यूटी की होगी, अनुभव का लाभ लें। इसका ध्यान रखें कि जबतक कोई प्रतिस्थानी न आ जाए, अपना तैनाती स्थल नहीं छोड़ेगा। निर्देश दिए कि मत्गजेंद्रनाथ शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं के आने जाने की समुचित व्यवस्था रहे। परिक्रमा मार्ग पर दुकानें किसी भी दशा में नहीं लगनी चाहिए। परिक्रमा मार्ग पर बाइक नहीं जानी चाहिए।

डीएम ने विद्युत, एंबुलेंस, खोया पाया केंद्र आदि को लेकर भी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि बारिश में मंदाकिनी का पानी बढ़ सकता है। ऐसे में सतर्क रहें कि भगदड़ न मचे। जलेबी वाली गली में परिक्रमा मार्ग पर दुकानदारों को निर्देश दें कि गैस सिलेंडर का प्रयोग कतई न करें और अगर करते पाए जाएं तो कार्रवाई करें। डिवाइडर पर तीर्थयात्री न ठहरें। यूपीटीईसी परिक्रमा मार्ग पीली कोठी की तरफ भी चार पहिया वाहन न जाने दें। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुनिश्चित करें कि पान गुटखा पर प्रतिबंध है।

इसके साथ ही 18 जुलाई  तक भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। इस अवसर पर एडीएम कुंवर बहादुर सिंह,  एसडीएम कर्वी राजबहादुर,  मऊ नवदीप शुक्ला,  राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव,  एसडीएम रामजन्म यादव,   पंकज वर्मा,  सतीश चंद्र,  सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय,  एसपी सोनकर,  शीतला प्रसाद पांडेय आदि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बैरीकेडिंग के आगे न जा पाए कोई

डीएम ने कहा कि मंदाकिनी में जो बैरीकेडिंग कराई गई है,  उसके आगे किसी श्रद्धालु को स्नान के लिए न जाने दिया जाए। किसी भी तरह की कोई घटना-दुर्घटना न हो यह सुनिश्चित करना होगा।

श्रद्धालुओं पर की जाएगी पुष्पवर्षा

डीएम ने बताया कि शासन से निर्देश हैं कि विमान द्वारा सोमवती अमावस्या के दिन सुबह सात बजे से बेड़ी पुलिया से रामघाट तक श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाए। भीड़ के मद्देनजर अधिकारी मुस्तैद रहें। राजकीय विमानन विभाग ने वायुयान उपलब्ध कराया है। जिला प्रशासन ने फूलों की व्यवस्था कराई है। मौसम के अनुसार तीर्थक्षेत्र में पुष्पवर्षा की जाएगी।

श्रद्धालुओं से अभद्रता न हो

एसपी ने जीआरपी के अधिकारियों से कहा कि ट्रेनों के ऊपर कोई भी तीर्थयात्री न बैठने पाए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को टेंपो-टैक्सी, सतर्क दृष्टि रखने और नाबालिग बच्चों को ई-रिक्शा न चलाने देने की हिदायत दी। निर्देश दिए कि सीमा में रहकर काम करें। किसी श्रद्धालु के साथ अभद्रता नहीं होनी चाहिए।

मेला क्षेत्र का किया मुआयना

डीएम और एसपी ने रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की और की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।