सूडान में आरएसएफ ने किया ड्रोन से हमला, पांच की मौत, 22 घायल 

सूडान में आरएसएफ ने किया ड्रोन से हमला, पांच की मौत, 22 घायल 

खार्तूम। सूडान के सशस्त्र बलों ने कहा है कि अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने ड्रोन के जरिए ओमडुरमैन शहर में स्थित एक अस्पताल को निशाना बनाया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। 

सूडानी सेना ने शनिवार को बताया कि हमला राजधानी खार्तूम के उत्तर-पश्चिम में स्थिति ओमडुरमैन में सैन्य चिकित्सा कोर अस्पताल के आपातकालीन परिसर पर हुआ। सेना ने आरएसएफ पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और युद्ध के सभी प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। 

बयान में कहा गया है कि अस्पताल के आपातकालीन परिसर में इसकी स्थापना के बाद से नागरिकों और सैन्य कर्मियों दोनों के आपातकालीन मामले समान रूप से आते हैं। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि सैन्य अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आरएसएफ के हमले में चार नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हुए हैं। आरएसएफ की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

उल्लेखनीय है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल से सूडान में सूडानी सशस्त्र बलों और आरएसएफ के बीच सशस्त्र टकराव हो रहा है। इसके कारण 3,000 से अधिक मौतें और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में चार लोगों की हत्या का संदिग्ध फरार, तलाश जारी 

ताजा समाचार

हरदोई: बांके से पत्नी की चोटी काट कर फरार हुआ पति, ससुर की शिकायत पर केस दर्ज
खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी की 'गर्मी बेशर्मी' ने बढ़ाया लोगों का पारा
एक्शन में गोंडा एसपी: 4 चौकी प्रभारी समेत 10 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र, कार्य में शिथिलता पर एक को किया लाइन हाजिर
UP Weather : उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, तपती गर्मी के बीच होगी बादलों की एंट्री
बरेली में तेंदुआ का हमला, किसान को बनाया शिकार...इलाज के दौरान मौत
मुर्शिदाबाद के धुलियान पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, बोलीं मजूमदार- किसी ने पति तो किसी ने खोया बेटा