सबसे बड़ा भगवान! चंद्रयान-3 के लॉचिंग से पहले ISR0 के वैज्ञानिकों ने किए श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी और तिरुपति बालाजी के दर्शन

सबसे बड़ा भगवान! चंद्रयान-3 के लॉचिंग से पहले ISR0 के वैज्ञानिकों ने किए श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी और तिरुपति बालाजी के दर्शन

तिरुपति:  विज्ञान से बड़ा भगवान! भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ अपनी टीम के साथ 'चंद्रयान-3' मिशन के प्रक्षेपण से पहले गुरुवार को सुल्लुरपेटा स्थित श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी मंदिर और तिरुपति बालाजी के दर्शन किए। काली टी-शर्ट पहने सोमनाथ ने श्रीहरिकोटा से 22 किलोमीटर पश्चिम में तिरुपति जिले में स्थित श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी मंदिर में पूजा की।

ये भी पढ़ें - हिमाचल सरकार को मिली 180.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी

दर्शन के बाद सोमनाथ ने कहा, 'मुझे चेंगलम्मा देवी के आशीर्वाद की जरूरत है...मैं यहां प्रार्थना करने और इस मिशन की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं।'  मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि रॉकेट प्रक्षेपण से पहले इसरो अधिकारियों का इस मंदिर में आना एक परंपरा बन गई है। 

कहा कि 'हर रॉकेट प्रक्षेपण की पूर्व संध्या पर उल्टी गिनती शुरू होने से पहले, वे सभी चेंगलम्मा मंदिर में पूजा- अर्चना करते हैं।  चंद्रमा पर भारत के तीसरे मिशन से पहले इसरो के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को इसकी सफलता के लिए तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की।

ये भी पढ़ें - पटना: BJP के दल ने घायल कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग