हिमाचल सरकार को मिली 180.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी
शिमला। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त की हिमाचल प्रदेश को अंतरिम राहत के रूप में वर्ष 2023-24 के लिए 180.40 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें - पटना: BJP के दल ने घायल कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग
इस राज्य के प्रभावित लोगों की मदद देने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही तत्काल प्रकृति के राहत उपायों के लिए 10 जुलाई 2023 को एसडीआरएफ से हिमाचल प्रदेश को 180.40 करोड़ रुपये की केंद्रीय हिस्सेदारी की पहली किस्त जारी कर दी है। धनराशि जारी होने से राज्य सरकार को चालू मॉनसून सीजन के दौरान प्रभावित लोगों को राहत उपाय करने में मदद मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए, केंद्र सरकार ने स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए राज्य सरकार को सभी आवश्यक रसद और वित्तीय सहायता प्रदान की है। बचाव अभियान के लिए बचाव नौकाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की 11 टीमों को तैनात किया गया है।
नागरिक निकासी के लिए पेरा स्पेशल फोर्सेस और 205 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन को पोंटा साहिब में तैनात किया गया है। निकासी मिशन के लिए दो एमआई-17वी 5 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों और स्थिति का मौके पर आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) का भी गठन किया है।
आईएमसीटी 17 जुलाई, 2023 को अपना क्षेत्रीय दौरा शुरू करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पहले ही वर्ष 2023-24 के दौरान 27 राज्यों को एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से के रूप में 10,031.20 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।
ये भी पढ़ें - सीताराम येचुरी ने किया दावा, कहा- यूसीसी राजनीतिक हथियार, भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए कर रही इसका इस्तेमाल