रामपुर : कारतूस कांड में अभियोजन पक्ष से बहस शुरू, 17 जुलाई को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सूबे के चर्चित कारतूस कांड में शनिवार को अभियोजन पक्ष की ओर से बहस शुरू हो गई है। अब इस मामले में 17 जुलाई को सुनवाई होगी।
बताते चलें कि 10 अप्रैल 2010 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ज्वालानगर रेलवे क्रासिंग के पास से एसटीएफ की टीम ने सीआरपीएफ के दो हवलदार विनोद और विनेश पासवान को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस और नकदी बरामद की थी।
इसके बाद दोनों की निशानदेही पर इलाहाबाद पीएसी से रिटायर्ड एक दरोगा यशोदा नंदन, मुरादाबाद पीटीसी के आर्मरर नाती राम सैनी समेत बस्ती गोंडा, बनारस सहित कई जिलों से पुलिस व पीएसी के आर्मरर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।
ट्रायल के दौरान दरोगा यशोदानंदन की मृत्यु हो चुकी है। सभी आरोपी जमानत पर हैं। इस मामले की सुनवाई ईसीएक्ट कोर्ट में हो रही है। गुरुवार को चर्चित कारतूस कांड में पुलवामा के डिप्टी कमाडेंट की गवाही पूरी हो गई थी। शनिवार को इस मामले अभियोजन पक्ष की ओर से बहस शुरू हो गई है। अब इस मामले में 17 जुलाई को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: महिला नेत्री के साथ मिलकर सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी का बैंककर्मी से कर दिया सौदा, जानिए क्या थी वजह?