Loksabha Chunav 2024 : प्रयागराज संसदीय सीट पर अभिषेक बच्चन हो सकते हैं सपा के प्रत्याशी
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इन दिनों उत्तर प्रदेश की प्रयागराज संसदीय सीट सुर्खियों में है। दरअसल, इस बार प्रयागराज से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन के समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है। कयास लगाया जा रहा है कि इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से पार्टी नेतृत्व ने गोपनीय चर्चा की है।
इस संबंध में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही मुंबई जाकर अमिताभ बच्चन और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल, प्रयागराज से अमिताभ बच्चन का गहरा नाता रहा है। ऐसे में अगर सपा यहां से अभिषेक बच्चन को चुनावी मैदान में उतारती है तो वो काफी दिलचस्प होगा।
1984 मे कांग्रेस के टिकट पर अमिताभ बच्चन ने जीता था चुनाव
इलाहाबाद संसदीय सीट प्रयागराज से कांग्रेस के टिकट पर अभिताभ बच्चन ने 1984 में लोकसभा का चुनाव जीता था। तब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं तब के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को शिकस्त दी थी। अमिताभ को 68 फीसदी वोट मिले, जबकि बहुुगुणा 25 फीसदी वोट पाए थे।
बता दें कि, अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में अगर भाजपा वर्तमान सांसद डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी को टिकट देती है तो 1984 वाला ही सीन प्रयागराज में बन जाएगा। दरअसल तब डाॅ.रीता बहुगुणा जोशी के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा ने लोकदल से एवं कांग्रेस से महानायक अमिताभ बच्चन ने चुनाव लड़ा था। इस बार अगर रीता और अभिषेक चुनाव मैदान में सामने आए तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।
ये भी पढ़ें -गाजियाबाद में बड़ी वारदात, Gun Point पर बदमाशों ने लूटे छह लाख रुपये