रुद्रपुर: बिटकॉइन के नाम पर की करोड़ों की ठगी का आरोप

रुद्रपुर: बिटकॉइन के नाम पर की करोड़ों की ठगी का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। बंटी और बबली की तर्ज पर दुबई की कंपनी बताकर बिटकॉइन खरीद का झांसा दे कुमाऊं के लोगों को करोड़ों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते रुद्रपुर निवासी दो पीड़ितों ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर दो आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार को मेट्रोपोलिस निवासी हरीश चंद्र पांडेय और आदर्श कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र पांडेय ने बताया कि लखनऊ यूपी से दो युवक रुद्रपुर आए थे। जिन्होंने खुद को दुबई की क्रिप्टो करेंसी कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे। 3 मार्च को आदर्श कॉलोनी स्थित होटल में आरोपियों ने पहली बार बिट कॉइन संबंधी बैठक की थी।

जिसमें कुमाऊं भर के लोगों ने प्रतिभाग किया था। बताया था कि ईएमए एक डिजिटल कॉइन करेंसी है जो दुबई शेख परिवार की है और वह इसी कंपनी के कंट्री हेड के तौर पर कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि 8600 रुपये देने पर सौ डॉलर की बिटकॉइन प्राप्त होगी। जिसका रेट भी तेजी से बढ़ता है। पीड़ितों का आरोप था कि उनके परिवार द्वारा दस लाख रुपये का भुगतान किया गया था। कुछ दिन बीत गए तो दोनों आरोपियों ने गुपचुप तरीके से कार्य करना शुरू कर दिया और भुगतान करने वाले तमाम लोगों को छोड़ दिया।

जिससे संदेह ओर गहराने लगा है। आरोप था कि 15 जनवरी को रामनगर में इसी प्रकार का एक सेमिनार किया जा रहा है। आशंका जताई है कि फिर लोगों को ठगने की साजिश हो रही है। पीड़ितों ने एसपी सिटी को मामले की तफ्तीश कर बिटकॉइन के नाम पर होने वाली ठगी का पर्दाफाश करने की मांग की है।

ताजा समाचार

Sambhal : ससुराल वालों को जाति बताने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत: लुटेरों से व्यापारी नेता के पुत्र ने खरीदा कुंडल, पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार
एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ ने भारत सरकार के खिलाफ किया वाद दायर, IT अधिनियम के दुरुपयोग का लगाया आरोप 
Kanpur में सात लोगों ने जिंदगी से तोड़ा नाता: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छह लोगों ने लगाई फांसी, एक ने खाया जहरीला पदार्थ, मचा कोहराम
पुरुषों के राष्ट्रीय शिविर को सोनीपत से पुणे में स्थानांतरित करने की तैयारी में है WFI, जानिए क्यों?
लखीमपुर खीरी: जौरहा नदी की कोख खाली करने वाले माफियाओं पर होगी कार्रवाई, निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ