VIRAL VIDEO: रनवे पर फिसला यात्रियों से भरा विमान, बाड़े से टकराकर हुआ टुकड़े-टुकड़े, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

VIRAL VIDEO: रनवे पर फिसला यात्रियों से भरा विमान, बाड़े से टकराकर हुआ टुकड़े-टुकड़े, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

प्लेन क्रैश होने की खबरें अक्सर हम और आप सुनते होंगे। किसी-किसी हादसे में बहुत से यात्रियों की मौत भी हो जाती है। इन दिनों प्लेन क्रैश होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है।

दरअसल सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक विमान हादसे का शिकार हो गया। बता दें एडेन एडे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त ये हादसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान के विंग्स टूट गए और विमान किसी कार की तरह जमीन पर घसीटा जा रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

वीऑन की रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक छोटा विमान रनवे पर फिसल गया और बाड़े से टकरा गया। इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि एक विमान रनवे पर अचानक फिसल कर अपना बैलेंस खो देता है और वहां पास के बाड़े से टकरा गया, जिससे विमान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस विमान के विंग्स पूरी तरह टूट गए और एक चक्का टूट कर बाहर आ गया। थोड़ी देर बात विमान से एक शख्स बाहर निकलता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई खौफ में आ जा रहा है। 

सोमाली नागरिक उड्डयन अथॉरिटी के मुताबिक इस हादसे में किसी की मौत की कोई सूचना नहीं है। वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है। बताया गया कि हादसे का शिकार हुआ यह विमान हल्ला एयरलाइंस के द्वारा संचालित किया जा रहा था। जिसमें 30 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट द्वारा किसी हादसे का संकेत नहीं दिया गया था और न ही कंट्रोल रूम से किसी भी तरह की कोई समस्या की बात कही गई थी। 

वहीं हल्ला एयरलाइंस के एक प्रवक्ता के अनुसार वे इस पूरे मामले की जांच करेंगे। वहीं उन्होंने इस घटना को जुलाई 2022 में हुई पिछली दुर्घटना के समान बताया। उस समय भी उसी हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 30 यात्री मौजूद थे और सभी सुरक्षित बच गए थे।

ये भी पढे़ं-  VIRAL VIDEO: आसमान में बादलों के बीच मची जबरदस्त हलचल, भयावह मंजर देख लोगों के उड़े होश