खड़गे ने पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा के साथ ही अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस बैठक में शामिल नेताओं ने मणिपुर की हिंसा को लेकर चिंता जताई।
कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के प्रभारी अजय कुमार, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के अलावा मेघालय, अरुणाल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा व सिक्किम के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
Congress President Shri @kharge & AICC General Secretary (Org.) Shri @kcvenugopalmp presided over a meeting of leaders from the North East states—Meghalaya, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Tripura & Sikkim—to prepare for the Lok Sabha elections 2024.
— Congress (@INCIndia) July 15, 2023
The deteriorating… pic.twitter.com/0Q4M4QDkKe
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मणिपुर के बिगड़े हालात सभी नेताओं के लिए चिंता का सबब थे।’’
ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे CM भगवंत मान, बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते वक्त डगमगाई नाव, देखें Video