अयोध्या : दो माह बाद से त्योहार, सड़कों पर चलना दुश्वार

अयोध्या : दो माह बाद से त्योहार, सड़कों पर चलना दुश्वार

अयोध्या, अमृत विचार। शहर में हर तरफ चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से जगह-जगह सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है। उस पर वाहन ही नहीं बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। आगामी दिनों में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश महोत्सव, दुर्गा पूजा और रामलीला महोत्सव का आयोजन होना है। राम मंदिर निर्माण भी हो रहा है। ऐसे में निश्चित है कि इस बार लोग अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे, लेकिन सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। इन्हीं सब मांगों को लेकर दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के पास पहुंचा और रामनगरी में निकलने वाली शोभायात्राओं की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल को सुनने के बाद जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समय से सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
        
समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने फतेहगंज रेलवे क्रासिंग के बगल बनने वाली 14 फीट की सर्विस रोड को संभावित 13 सितंबर को निकलने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन शोभायात्रा से पूर्व बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इसी मार्ग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और दुगार्पूजा की विसर्जन शोभायात्रा के साथ-साथ रामलीला की शोभायात्रा भी निकलती है। सिख एवं सिंधी समाज की शोभायात्राओं का भी यही मार्ग है। फतेहगंज की अति प्राचीन रामलीला स्थल एवं दो परंपरागत दुगार्पूजा स्थल भी ओवरब्रिज निर्माण के कारण प्रभावित हो रहे हैं इसीलिए कार्यों में तेजी लाकर समय से उनको पूर्ण करवाना अत्यंत आवश्यक है। 

सहादतगंज से नयाघाट तक निमार्णाधीन रामपथ पर भी कई जगहों पर परंपरागत रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेशपूजा एवं दुगार्पूजा की स्थापना की जाती रही है, इन आयोजनों के विसर्जन शोभायात्रा के साथ ही साहबगंज, चौक, कोठापार्चा, हैदरगंज आदि रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा भी रामपथ के मार्ग पर निकाली जाती है, जिसको समय रहते ठीक करना अति आवश्यक है। 


विद्युत पोल भी समय रहते शिफ्ट किए जाएं 
प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि त्योहारों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण नंगे पैर नगर में आते है और इस बार मंदिर निर्माण की वजह से और ज्यादा भीड़ आने की संभावना है इसके लिए पहले से तैयारी बहुत ही आवश्यक है। विद्युत पोलों को भी समय रहते शिफ्ट कर दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में गगन जायसवाल, प्रेमनाथ राय, जेएन चतुर्वेदी, विद्युत विभाग प्रभारी सुप्रीत कपूर, ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभारी ध्रुव गुप्ता, मीडिया प्रभारी बजरंगी साहू, तरुण गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -Hamirpur News: गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपी भाइयों की 22 करोड़ की चल अचल संपति पुलिस ने की कुर्क