अयोध्या: तमसा नदी पर पुल निर्माण के चलते सात दिन के लिए बाबा बाजार मार्ग बंद

अयोध्या: तमसा नदी पर पुल निर्माण के चलते सात दिन के लिए बाबा बाजार मार्ग बंद

रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार। तमसा नदी पर पुल निर्माण के चलते रेछघाट-बाबा बाजार मार्ग सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों को आजाद नगर चौराहे से रुदौली सैदपुर मार्ग की चार किमी दूरी तय कर भौली से घूम कर जाना पड़ रहा है। बता दें कि यह मार्ग तीन जिलों और दो राष्ट्रीय राज मार्गों को भी जोड़ता है।

बाबा बाजार मार्ग पर आजाद नगर पेट्रोल पंप के पास तमसा नदी पर बना पुल जर्जर हालत में था। नदी पर मड़हा पुल के पुराने स्थान पर पुल तोड़कर तीन माह से नया पुल बनाया जा रहा है। इसके चलते आवागमन के लिए बगल से कच्ची पटाई के लिए रास्ता बना दिया गया था।

इधर कई दिनों से बारिश होने से तमसा नदी उफना गई जिससे कच्चा रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो गया। अधिवक्ता अमरेश यादव, पुष्कर तिवारी, रमेश तिवारी ने बताया कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी के चलते राहगीरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

मार्ग लखनऊ गोरखपुर व लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को आपस में जोड़ता है। बाराबंकी, अमेठी व सुल्तानपुर जिले भी इससे जुड़े हुए हैं। यातायात का अधिक दबाव होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने बिना समुचित व्यवस्था किए पुल निर्माण शुरू कर दिया। एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कार्यदायी संस्था को शीघ्र निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के एई अरविंद यादव ने बताया कि पानी अधिक आ जाने के कारण यातायात बाधित हुआ है। भारी वाहनों के लिए पहले से ही मार्ग डायवर्जन किया गया है। अभी पुल की स्लेप नहीं पड़ी है। उन्होंने बताया तीन चार दिन में स्लेप पड़ जाएगी। एक सप्ताह के अंदर यातायात बहाल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर के जेलर वीरेंद्र वर्मा निलंबित, माफिया मुख्तार अंसारी की कर थे मदद

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर