सुल्तानपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत 

खेत में सिंचाई करने के दौरान हुआ हादसा 

सुल्तानपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत 

भदैंया/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। खेत में सिंचाई करने गए तीन युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गए। आनन-फानन उन्हें स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) ले जाया गया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई। जबकि, किशोर व एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरामऊ गांव से जुड़ा है। गांव निवासी सत्येंद्र यादव (26) पुत्र राम सेवक यादव, कृष्णा (13) व राजेश्वर यादव (25) पुत्र राम प्रकट यादव गुरुवार की दोपहर खेत की सिंचाई करने गए थे। नलकूप चलाकर तीनों सड़क की पुलिया पर बैठे थे कि अचानक आसमानी बिजली गिरी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को ग्रामीण व परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर राजेश्वर यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, कृष्णा व सत्येंद्र की गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। वहीं, राजेश्वर का शव गांव पहुंचते ही चित्कार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ये भी पढ़ें -रायबरेली : मरीज की जान बचानी है तो दवा और बेड का करना पड़ता है इंतजाम