ट्रेन संचालन के दौरान हमेशा सतर्क रहकर संरक्षा नियमों का करें पालन : डीआरएम

ट्रेन संचालन के दौरान हमेशा सतर्क रहकर संरक्षा नियमों का करें पालन : डीआरएम

अमृत विचार, लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम सभागार में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में 'संरक्षा संवाद' संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

'संरक्षा संवाद' संगोष्ठी के आरम्भ में डीआरएम ने ट्रेन संचालन के दौरान लखनऊ मण्डल के गोण्डा परिक्षेत्र से जुड़े 'फ्रंटलाइन संरक्षा स्टाफ' लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर,सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीआरडी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समाडि, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलटेल तथा मेंन्टेनेंस सुपरवाईजर्स के साथ उनकी दैनिक कामकाज में आने वाली दिक्कतों, अन्य विभागों के साथ अनुरक्षण के दौरान समन्वय से संबंधित मुद्दे, संरक्षा नियमावली पर चर्चा की गयी।

डीआरएम ने संवाद स्थापित करते हुए उनसे कार्य की स्थिति में तथा ट्रेन संचालन में समग्र संरक्षा में सुधार के लिए सुझावों पर सार्थक विमर्श किया। उन्होंने अनुरक्षण के दौरान संरक्षा सावधानियों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। रेलवे सुपरवाईजर्स को ट्रेन संचालन के दौरान हमेशा सतर्क रहने और निर्धारित संरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करने की निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेलपथ एवं सिग्नालिंग अनुरक्षण कार्य के दौरान ब्लाक लेकर कार्य करें। अनुरक्षण कार्य के दौरान ’शार्टकट’ पद्यति का पालन न करें।

इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इंफ्रा संजय यादव,अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन विक्रम कुमार,वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा व शाखाधिकारी उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें - लोक निर्माण विभाग 12.93 लाख पौधारोपण कराएगा : जितिन प्रसाद

ताजा समाचार

आइफा में प्रस्तुति देंगी नोरा फतेही, बोलीं-सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती
गदरपुर: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा को बुरी तरह पीटा
कासगंज : हंगामें में बदली हड़ताल, आमने सामने आए सफाई कर्मी और चेयरमैन
Auraiya News: घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़खानी के दोषी को पांच वर्ष की कैद...कोर्ट ने 25 हजार जुर्माना भी लगाया
सिंघल फाउंडेशन असहाय लोगों को निशुल्क देगा कृत्रिम अंग : पांच दिवसीय शिविर में 500 दिव्यांगों को वितरित होगें कृत्रिम अंग 
शिक्षक भर्ती मामले में सरकार को जवाब देने के लिए हाईकोर्ट ने दिया तीन माह का समय