लोक निर्माण विभाग 12.93 लाख पौधारोपण कराएगा : जितिन प्रसाद

लोक निर्माण विभाग 12.93 लाख पौधारोपण कराएगा : जितिन प्रसाद

अमृत विचार, लखनऊ । प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने वृहद् पौधरोपण अभियान 2023 की तैयारी को लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक कर पौधरोपण की तैयारियों की जानकारी ली और अवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान की समस्त तैयारियां समय से पूरी कर ली जाय, इसे महोत्सव की रूप में मनाया जाना है।

पौधरोपण अभियान में लोक निर्माण विभाग को अहम जिम्मेदारी दी गई है। पौधरोपण अभियान के तहत विभाग के लिए निर्धारित कुल 12.93 लाख पौधरोपण के लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराया जाए। पौधरोपण अभियान के तहत सड़कों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए पौधों को लगाया जाए, जिससे सड़कों के चौड़ीकरण या अन्य निर्माण कार्यों के दौरान कम से कम पेड़ों को काटने की आवश्यकता पड़े।

मंत्री ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि पौधरोपण अभियान के तहत केवल पौधों को लगा देना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है उन पौधों के रखरखाव के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाए। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। क्षेत्र विशेष की भौगोलिक विशेषता के अनुसार ही पौधरोपण का कार्य करवाया जाए। पौधरोपण अभियान के तहत फल,फूलदार पौधों के रोपण पर विशेष फोकस किया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग केपी सिंह, प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार (जैन), प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क विनोद कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता अशोक अग्रवाल, मुख्य अभियंता परवेज़ अहमद, समस्त क्षेत्रीय मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ( वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई टली