सुल्तानपुर के रैपुरवा गांव में दिनदहाड़े चली गोलियां, बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष   

सुल्तानपुर के रैपुरवा गांव में दिनदहाड़े चली गोलियां, बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष   

सुल्तानपुर, अमृत विचार। मंगलवार शाम गांव में शादी आयोजन के दौरान बच्चों के विवाद में बुधवार को बड़ा रूप धारण कर लिया। आरोप है कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर पर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया। किसी तरह घर में छुप कर दूसरे पक्ष ने अपनी जान बचाई।

मंगलवार को कुड़वार थाना क्षेत्र के अझुई गांव के रैपुरवा में गांव निवासी इब्राहिम के यहां दावत में गांव निवासी असलान (10) पुत्र रिजवान व कैफ (21) पुत्र अरसद गए थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। बुधवार को असलान के बड़े पिता पप्पू उर्फ मो रहमान का आरोप है कि कैफ के भाई मो शैफ पुत्र अरसद सहित अन्य के द्वारा बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शैफ के पक्ष द्वारा असलहों से फायरिंग शुरू कर दी गई। जिससे पप्पू के परिवार वालों ने घर मे छिप कर जान बचाई।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल, उपनिरीक्षक विकास गौतम सहित अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक फायरिंग करने वाला पक्ष मौके से फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। किसी पक्ष द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर : दलित पर जानलेवा हमले के दोषी को उम्रकैद