शाहजहांपुर: प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम में निकले घुन, हंगामा
वीडियो हुआ वायरल, शिकायत पर बीएसए ने की सुनवाई

रोजा, अमृत विचार। भावलखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर रेती टिक्कल में सोमवार को परोसे गए मिडडे मील में घुन निकलने को लेकर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो और शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को बीएसए ने स्कूल पहुंचकर सभी पक्षों से बात की। बीएसए ने प्रकरण की जांच कराने के लिए तीन सदस्सीय कमेटी गठित कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर रेती टिक्कल में सोमवार को मिड डे मील के मेन्यू के मुताबिक दाल, चावल रोटी बनी थी। खाना बनाने के बाद रसोइयों ने बच्चों को खाना परोसा। बताया जाता है कि रोटी में बच्चों को घुन नजर आए, इस पर कुछ बच्चों ने खाना खाया और कुछ बच्चों ने खाना फेंक दिया।
बाद में उन्होंने इसकी सूचना घर पर जाकर दी, तो अगले दिन मंगलवार को स्कूल में कुछ अभिभावक पहुंच गए नाराजगी जताते हुए अपनी बात शिक्षकों के समक्ष रखी। इसकी शिकायत मंगलवार को ही बीएसए को दी गई, तो बीएसए रणवीर सिंह ने तत्काल स्कूल पहुंचकर सभी से पूरी बात सुनी और प्रकरण की जानकारी हासिल की।
यहां बतादें कि स्कूल में खाना बनाने के लिए तीन रसोइया कार्यरत हैं। वहीं, प्रधानाध्यापक वंदना रस्तोगी समेत एक शिक्षिका और तीन शिक्षामित्र भी तैनात हैं। यह भी जानकारी मिली कि एक शिक्षामित्र और प्रधान अध्यापिका में काफी समय से आपसी मनमुटाव चल रहा है। शिक्षामित्र के पति ने ही स्कूल में वीडियो बनाया और शिकायत भी की। फिलहाल बीएसए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक एमडीएम निश्चय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी भी मौजूद रहे।
साजिशन वीडियो किया गया वायरल
इस संबंध में प्रधान अध्यापिका वंदना रस्तोगी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के पहले स्कूल में कुछ आटा और चावल बच गया था। तीन जुलाई को जब स्कूल खुला तो उन्होंने आटा-चावल को देखा और उसमें घुन होने पर उन्होंने बाजार से आटा और चावल मंगाकर रसोइया को दिया। इसी आटा-चावल से भोजन तैयार किया जाना था, लेकिन फ्रेश आटा-चावल के बजाय पुराने से ही भोजन तैयार कराया गया, जिसका वीडियो वायरल करा दिया गया। यह सब उनके खिलाफ साजिश के तहत किया गया है।
प्राथमिक दृष्टया स्कूल में एक शिक्षामित्र द्वारा ही दुर्भावनापूर्ण यह कृत्य किया गया मालूम पड़ता है। तीन जुलाई को स्कूल खुलने पर प्रधान अध्यापिका द्वारा बाजार से नया राशन लाकर दिया गया, तो एमडीएम में प्रयोग किया जाना था। अब आटे में घुन कहां से आ गए, इसकी जांच की जा रही है। बीएसए ने तीन सदस्सीय कमेटी गठित की है, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रमेश पंकज, डीसी एमडीएम निश्चय सिंह और क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी शामिल किए गए हैं---विनय कुमार मिश्र, बीईओ भावलखेड़ा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दुकान में लगी आग