अयोध्या: खतरा बना बिना पटरी के बना सम्पर्क मार्ग, आए-दिन लोग गिर कर हो रहे घायल

रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार। दल्लापुर- उमापुर संपर्क मार्ग पर मोहम्मदपुर दाऊद पुर गांव के समीप तालाब के निकट कटी हुई पटरी एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है। इस संपर्क मार्ग पर चलने वालों के लिए हर समय जान जोखिम में रहती है।
दो वर्ष पहले इस संपर्क मार्ग का कार्य एक निजी कार्यदाई संस्था द्वारा कराया गया था। संपर्क मार्ग तो बन गया लेकिन सड़क की पटरियों की हालत जस की तस रही। न विभाग ने देखा न कार्य दाईं संस्था ने पलट कर देखा कि पटरियां हैं भी या नही। कुछ ही समय बाद सड़क की पटरियां टूटते - टूटते सड़क से मिल गई। अगर इसे समय रहते ठीक न किया गया तो बड़ा हादसा होने की आशंका है।
लोक निर्माण विभाग व कार्यदाई संस्था द्वारा अब तक इन कटी हुई पटरियों को भरने की जहमत नहीं उठाई गई।सड़क की पटरियों पर पूरी मिट्टी न होने के कारण मिट्टी के कटने से बने गड्ढे में एक दो तो इतने बड़े गडढे है कि देखते ही डर लगता है। अब तक कई बाइक सवार गिर कर घायल हो चुके हैं।
यह हाल तब है जब सड़को के रख रखाव के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन आज भी इस संपर्क मार्ग की पटरियों को दुरुस्त नहीं किया गया। एडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कि लोगों की शिकायत संज्ञान में आई है। लोक निर्माण विभाग को इसके लिए लिखा गया है।
यह भी पढ़ें:-Sawan Somwar 2023: श्रावण के पहले सोमवार को शिवमय हुई संगमनगरी, चौतरफा बोल बम की गूंज