गुजरात: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन पत्र दाखिल 

गुजरात: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन पत्र दाखिल 

अहमदाबाद। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जयशंकर ने संसद के उच्च सदन में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का एक और मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व और गुजरात के लोगों को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: लगातार बारिश से हवाई, रेल और सड़क संपर्क टूटा, मृतकों की संख्या हुई 55

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल भी जयशंकर के साथ राज्य विधानसभा परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता को नामांकन पत्र सौंपा। जयशंकर ने कहा कि एक पड़ोसी देश ने आतंकवादी चुनौती पेश की है लेकिन सरकार इससे मजबूती से निपट रही है और मोदी सरकार देश को सुरक्षित रखेगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले चार साल में आए बदलावों का हिस्सा बनने का मुझे मौका मिला, खासकर विदेश नीति में...मैं मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में योगदान देने की उम्मीद करता हूं।’’ जयशंकर ने कहा कि वह गुजरात का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर भाग्यशाली महसूस करते हैं, जिसे न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर अपनी योजनाओं व विकासात्मक परियोजनाओं के लिए एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं एक बार फिर यह मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं विधायकों के समर्थन और उत्साह का भी शुक्रगुजार हूं।’’ पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों पर पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों के साथ अपने संबंध काफी बेहतर किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने व्यापार व संपर्क बढाया, हमारे रिश्ते बेहतर हुए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी सुधार हुआ है। ’’

जयशंकर ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ एक पड़ोसी देश है जिसने आतंकवाद की चुनौती खड़ी की है, लेकिन हम इस चुनौती से मजबूती से निपट रहे हैं और मुझे विश्वास है कि मोदी सरकार देश को सुरक्षित रखने में सक्षम होगी।’’ नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा।

जयशंकर ने चार साल पहले पहली बार गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।

इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है। भाजपा ने अन्य दो सीट के लिए अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने गत शुक्रवार को कहा था कि वह गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं। गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस 17 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। 

ये भी पढ़ें - पंजाब: पटियाला में बारिश से हालात गंभीर, राजपुरा थर्मल पावर प्लांट में घुसा बाढ़ का पानी 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे